पीएम मोदी को डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता- व्लादिमीर पुतिन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहा है कि वह देश के हित के लिए जो भी फैसले लेते हैं, उसके लिए उन्हें डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये जानकारी ‘रूस कॉलिंग’ में पुतिन के हवाले से दी गई है. इसमें पुतिन के हवाले से कहा गया है कि मैं मानता हूं कि मोदी को भारत के हित में कोई भी काम, कदम और निर्णय लेने के लिए डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता. भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर उनके सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं.
पुतिन ने भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि रूस और भारत के बीच रिश्ते हर तरह से प्रगतिशील हो रहे हैं. पीएम मोदी की तरफ से देश के हित में अपनाई गई नीति गारंटर है. वह विश्व राजनीतिक हस्तियों में उनमें शुमार हैं, जिनका जिक्र बिना नाम लिए भी किया जाता रहा है.
मोदी सही काम कर रहे हैं
भारत और रूस के बीच बढ़ते बिजनेस पर व्लादिमीर पुतिन ने कहा, पिछले साल बिजनेस 35 अरब डॉलर प्रति वर्ष था. इस साल की पहली छमाही में ही 33.5 अरब डॉलर पर था. इसमें बढ़ोतरी महत्वपूर्ण होगी. काफी हद तक रूसी ऊर्जा संसाधनों पर छूट के कारण भारत को प्राथमिकताएं मिलती हैं. पुतिन ने कहा मोदी सही काम कर रहे हैं.
पुतिन ने कहा, मैं उनकी जगह होता तो ऐसा ही करता. वे पैसा कमाने पर यकीन रखते है जो कि देश के लिए सही है. दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की वैश्विक रैंकिंग की बात करें तो भारत इसमें तीसरे स्थान पर और रूस पांचवें नंबर पर है.
भारत के साथ व्यापार बढ़ाना सही
पुतिन ने पांचों देशों के नाम बताते हुए कहा कि चीन, अमेरिका, भारत, जापान और रूस में से अगर इस साल चीन के साथ टर्नओवर 200 बिलियन के करीब रहा तो भारत के साथ इसे बढ़ाना सही होगा. रूसी PM से पहले भारत की विदेश नीति की तारीफ नवंबर में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी की थी.