इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भगवान केशव के नाम पर जारी किया एंट्री पास
नई दिल्ली, 18दिसंबर। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद की सुनवाई है। हाईकोर्ट ने भगवान केशव के नाम पर एंट्री पास जारी किया है। अदालत ने वादी के तौर पर ये पास जारी किया है। जो पास जारी हुआ है, उसमें भगवान केशव की उम्र शून्य वर्ष लिखी है। मोबाइल नंबर के आगे 7753077772 लिखा है। पास में उनके आधार नंबर का भी जिक्र है।
भगवान केशव का आधार कार्ड नंबर 600744102769 लिखा है। उल्लेखनीय है कि ‘भगवान श्री कृष्ण विराजमान’ और 7 अन्य लोगों ने वकील हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडे और देवकी नंदन के माध्यम से यह याचिका दायर की थी। इसमें दावा किया गया था कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान मस्जिद के नीचे है और वहां कई संकेत हैं जो स्थापित करते हैं कि मस्जिद एक हिंदू मंदिर था। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के अनुसार, ‘आवेदन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के समक्ष यह प्रस्तुत किया गया था कि वहां एक कमल के आकार का स्तंभ मौजूद है जो हिंदू मंदिरों की विशेषता है।