संघ कार्यालय थाईलैंड पहुँचे परमपूज्य गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज
थाईलैंड, 22दिसंबर। परम पूज्य शंकराचार्य जी ने पूरे भारत का भ्रमण कर ज्योतिलिंर्गो और शक्तिपीठों का दर्शन-पूजन किया। तत्पश्चात शंकराचार्य महाराज जी अखंड भारत भ्रमण पर निकले जिसमें बांग्लादेश का भ्रमण किये ।
बंगलादेश भ्रमण पश्चात पावन पूनीत धर्म नगरी थाईलैंड के साथ कंबोडिया दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के मंदिरों का दौरा करने की इच्छा रखते हुए आज महाराज का पदार्पण थाईलैंड कि पावन पूनीत धर्ममयी नगरी सुवर्ण भूमि थाईलैंड में पड़ा ।
महराज थाईलैंड के मंदिरों की चार दिवसीय यात्रा पर 22 दिसंबर,2023 को बैंकॉक पहुँचे । परम पूज्य शंकराचार्य जी के साथ संतों और विद्वानों का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है ।।
परम पुज्य स्वामी जी कि थाईलैंड प्रवास का कार्यक्रम
22/12/2023 ( सायंकाल 6 बजे )हिन्दू स्वयंसेवक संघ कार्यालय थाईलैंड
23 /12 को प्रातः 11.00 बजे अपने प्रतिनिधियों के साथ नोंग चोक मंदिर,
23/12 सायंकाल 7 बजे गीता आश्रम तथा
24/12 प्रातः 10 बजे देवमंदिर ,
24 /12 23 को दोपहर 11 बजे हिन्दू धर्म सभा विष्णुमंदिर पहुँच कर हम सभी स्वयंसेवक / सेविका तथा श्रद्धांलु भक्तो को अपने दर्शन एवं आशिर्वाद से सिंचित कर रहें हैं ।।
थाईलैंड के सनातन धर्मावलंबी बन्धुओ एवं माता भगिनियो का परम सौभाग्य है कि सदी के ऐसे महान संत का दर्शन एवं आशिर्वाद सबको सहज ही प्राप्त हो रहें हैं