जनसंवाद कार्यक्रम के नाम पर सरकारी पैसो का दुरूप्रयोग करना सही नही- विधायक नीरज शर्मा
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 22दिसंबर। विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अतारांकित प्रश्न संख्या 55 में सरकार से पूछा कि क्या राज्य में संचालित ’’जन-संवाद’’ कार्यक्रमों को सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है तथा क्या उस क्षेत्र के स्थानीय विधायक को ’’जन-संवाद’’ कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है जहां ’’जन-संवाद’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और लेखा शीर्ष का ब्यौरा क्या है जिससे ’’जन-संवाद’’ कार्यक्रमों पर राशि खर्च की जा रही है तथा क्या ’’जन-संवाद’’ कार्यक्रमों पर हुए उक्त खर्च के लिए सरकार द्वारा बजट में प्रावधान किया गया था जिसपर सदन मंे सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया कि जी हाँ, श्रीमान, सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ‘जन संवाद कार्यक्रम‘ का आयोजन किया जा रहा है और अब इसे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के साथ जोड़कर ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ बना दिया गया है जिसमें किसी भी गणमान्य व्यक्ति को कोई विशेष लिखित निमंत्रण नहीं भेजा जाता है फिर भी वे इसमे ं भाग ले सकते है ं। यह निर्णय लिया गया है कि आगे से विधायकों को भी सूचित किया जाएगा, ‘जन संवाद कार्यक्रमों‘ के दौरान उठाई गई मांगों और मुद्दों को सरकार के संबंधित विभागों या संबंधित एजेंसियों द्वारा निपटाया जाता है। इन मांगो या मुद्दों का परिक्षण और समाधान समय-समय पर निर्धारित नीति और विकास मापदंडों के तहत किया जाता है। ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा‘ पर खर्च का प्रावधान विकास एंव पंचायत विभाग के पत्र क्रमांक वीबीएसवाई/2023/132945-133154 दिनांक 15/12/2023 के द्वारा किया गया है तथा मांगो और मुद्दों का समाधान सरकार के प्रत्येक विभाग या सरकारी संगठनो के पास उपलब्ध बजटीय प्रावधानों के अन्दर होने की उम्मीद है। यदि अतिरिक्त बजटीय प्रावधानों की आवश्यकता है तो उसे सक्षम प्राधिकारी के उचित विनियोग और अनुमोदन के बाद प्रदान किया जा सकता है। सदन मंे मुख्यमंत्री की तरफ से जवाब दे रहे मंत्री कवंर पाल गुर्जर को विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम में भाजपा के हारे हुए विधायक, कार्यकर्ता की फोटो लगाना कहा उचित है और कार्यक्रम में खर्चे के लिए सरंपचो पर दबाव बनाया जाता है।