अरविंद केजरीवाल ईडी के चौथे समन की तैयारी के बीच 6 जनवरी को तीन दिनों के लिए जाएंगे गुजरात
नई दिल्ली, 4जनवरी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच गुजरात में रहेंगे। इस दौरे पर अरविंद केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही प्रदेश में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी नेता चैतर वसावा जोकि जेल में बंद हैं, उनके परिवार से भी केजरीवाल मुलाकात करेंगे।
सीएम केजरीवाल गुजरात ऐसे समय में जाने वाले हैं जब ईडी उन्हें लगातार समन भेज रही है। रिपोर्ट की मानें तो ईडी अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन भेजने की तैयारी में है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को तीन बार पेश होने के लिए समन भेजा है। लेकिन तीनों ही बार अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह समन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और यह गैरकानूनी है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ना तो इस मामले में आरोपी हैं और ना ही गवाह हैं ऐसे में ईडी किस हैसियत से उन्हें समन भेज रही है यह ईडी को बताना चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी करके उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि ईडी की कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है। भाजपा के कार्यालय में किस नेता के खिलाफ कार्रवाई होनी है इसकी रणनीति तैयार की जाती है।