भोपाल के एक बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब,पूर्व सीएम शिवराज ने सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का किया निवेदन
भोपाल, 6जनवरी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बालिका गृह से 26 लड़कियां लापता हो गईं। इसमें कई राज्यों की लड़कियां रह रहीं थी। बालिका गृह का संचालन अवैध तरीके से हो रहा था। दरअसल, बालिका गृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री मिली है, जबकि मौके पर 41 बच्चियां मौजूद थीं। इस बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चे थे। ये बालिका गृह भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित है। बताया जाता है कि ये बालिका गृह अवैध रूप से संचालित है। पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।”