बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के ये दो बड़े कारणों का किया दावा

0

नई दिल्ली, 29जनवरी। बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी फेरबदल देखने को मिला है. जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने महागठबंधन से खुद को अलग करते हुए एनडीए में वापसी की है. उन्होंने रविवार को बीजेपी के साथ सरकार बनाते हुए रिकॉर्ड नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार की वापसी को दो बड़ी वजह बताई हैं.

रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि नीतीश कुमार की वापसी के दो कारण हैं. पहला इंडिया गठबंधन में भारी अविश्वास की भावना थी और हर कोई एक-दूसरे को नीचे खींचने के तरीके ढूंढ रहा था. दूसरा, जिस तरह से बिहार में ‘जंगल राज’ वापस आ रहा था.’

रवि शंकर प्रसाद ने किया ये दावा
उन्होंने आगे कहा, ‘लूटपाट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और अन्य घटनाओं का बढ़ना एक कारण है. नीतीश कुमार ने सोचा होगा कि इन चीजों को होने देने की उनकी भी एक सीमा है. बिहार में विकास होगा, डबल इंजन की सरकार आएगी और लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें जीतेंगे.’

नीतीश कुमार ने क्या कहा?
रविवार को नीतीश कुमार के अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ‘जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं. ये स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. मैं सभी से राय ले रहा था. मैंने उन सभी की बात सुनी और महागठबंधन सरकार को समाप्त कर दिया था’

जेपी नड्डा का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है. बिहार ने हमें जो जनादेश दिया था वह एनडीए को दिया था, जेडीयू और नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है. जहां तक इंडी गठबंधन का सवाल है हम पहले भी मानते थे कि यह अपवित्र, अवैज्ञानिक गठबंधन चलने वाला नहीं है. ये गठबंधन संकल्पनात्मक रूप से विफल रहा है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.