‘370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी’: प्रधानमंत्री

0

नई दिल्ली, 17फरवरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली में आज से बीजेपी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा.

‘370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दें श्रद्धांजलि’, पीएम मोदी बोले- कमल ही होगा BJP उम्मीदवार
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में भारत मंडपम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार होगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

‘लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है’
पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है.’ तावड़े के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘370 सीट हमारे लिए आंकड़ा नहीं है. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी.’

बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल होगा उम्मीदवार’
उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले सौ दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया. तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार बीजेपी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ का फूल होगा.

उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को पार्टी के कार्यकर्ता 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं.

विपक्ष को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति ज्यादा करेगा, अनावश्यक मुद्दों को ज्यादा उछालेगा, लेकिन हम विकास कार्यों और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.’

उन्होंने बताया, ‘आने वाले समय में स्वयं सहायता समूह व एनजीओ संपर्क अभियान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बड़ी मात्रा में चलाया जाएगा. इन अभियानों के द्वारा समाज के बड़े तबके तक मोदी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाई जाएगी.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.