भारत जोड़ो न्याय यात्रा: पहली बार राहुल के साथ नजर आईं प्रियंका गांधी; बोलीं – ‘देश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है…’

0

नई दिल्ली, 24फरवरी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शुरू हुई यात्रा में आज पहली बार राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी नजर आईं.

न्याय यात्रा मुरादाबाद के जामा मस्जिद चौराहे से शुरू होकर अमरोहा और संभल जनपद जाएगी और आखिरी में अनूप शहर पहुंचेगी. प्रियंका गांधी वाद्रा मुरादाबाद से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुई हैं. वह फतेहपुर सीकरी तक इस यात्रा में साथ रहेंगी. यात्रा अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए फतेहपुर सीकरी पहुंचेगी.

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने घोषणापत्र में साफ लिखा है कि अगर 90% भागीदारी चाहते हैं तो पहला कदम जाति जनगणना है. आपसे एक-दूसरे से नफरत करने को कहा जाता है और फिर आपकी संपत्ति लूट ली जाती है ऐसा क्यों किया. अग्निवीर योजना आई? आपके लिए रास्ते बंद करने और हथियारों का ठेका अडानी को देने के लिए सरकार ने सारे ठेके अडानी को दे दिए. देशभक्त देश को जोड़ते हैं, तोड़ने का काम नहीं करते. ‘देशभक्त मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, नफ़रत के बाज़ार नहीं’ चलो.’

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के पास योजनाएं हैं, ये आप अपने अनुभव से आसानी से समझ सकते हैं. फर्जी वादों के आधार पर वोट न करें, उसके मुताबिक वोट करें आपके अनुभवों के लिए. यह न्याय यात्रा इसलिए शुरू की गई क्योंकि देश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.’

6,713 km की दूरी तय करेगी यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी. कांग्रेस की यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.