पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा
नई दिल्ली,27 फरवरी। आज को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन दहाडे इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले पर सदन में बोलते हुए कहा कि हत्या का मुख्य कारण यह कि भाजपा सरकार पुलिस का दुरूपयोग कर रही है। लोगो की सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाए यह सरकार विधायको की जसूसी पर ध्यान लगा रही है। विधाक नीरज शर्मा का कहना था कि उनके द्धारा सदन में दिसम्ंबर 2022 को विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न सख्या 05 में पूछा गया था कि क्या हरियाणा पुलिस के आईपीएस अधिकारियों का एक समूह के दौरे का क्या उदेश्य था जो मई 2018 में इजराईल गया और इजराइल की खुफिया एंजेसी मोसाद से मिला था। जिसपर माननीय मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा द्धारा जवाब दिया गया था कि (क) प्रश्न में कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 13 व्यक्तिओं के एक प्रतिनिलिधमंडल ने हरियाणा को पंसदीदा निवेंशगंतव्य के रूप में पेश करने और धन जुटाने के साधनों की खोज के लिए 06 मई 2018 से 14 मई 2018 तक इजराइल और यूनाइटेंड किंगडम का दौरा किया। मेरे द्धारा पूछा गया था कि इजराइल की खुफिया एंजेसी मोसाद से मिला था या नही। इसका जवाब ही नही दिया। उसके बाद पुन प्रश्न संख्या दिनांक 18 दिसम्ंबर 2023 को विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न सख्या 46 में पूछा गया था कि क्या वर्ष 2018 में आईपीएस अधिकारियों का समूह ईजराईल दौरे पर गया था। अगर हाँ तो क्या अधिकारियों द्धारा दौरे की कोई रिपोर्ट तैयार की गई। अगर की गई है तो रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध करवाई जांए। जिसपर सदन मे कहा गया हाँ श्रीमान, एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। यह रिपोर्ट हरियाणा पुलिस की कानून और व्यवस्था, अपराध, सुरक्षा और खुफिया कार्यों की प्रभावशीलता में सुधार के लिए संभावित उपायों से संबंधित है और राज्य की सुरक्षा और कानून और व्यवस्था के परिदृश्य में और सुधार के लिए हरियाणा में पेश की जा सकने वाली नवीनतम तकनीकों की उपलब्धता पर भी विचार करती है।