हरियाणा के नूंह में 12वीं का उर्दू पेपर लीक, पुलिस ने एक स्टूडेंट्स को गिरफ्तार, एग्जाम रद्द

0

नई दिल्ली,04 मार्च। हरियाणा 12वीं बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हो चुका है. इसी बीच हरियाणा बोर्ड एग्जाम को लेकर एक पेपर लीक की बड़ी खबर सामने आई है. 12वीं एग्जाम का उर्दू पेपर लीक हुआ है. शुक्रवार 1 मार्च 2024 को उर्दू पेपर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उर्दू पेपर लीक मामले में एक स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गई और जमानत पर उसे छोड़ दिया गया. आइये मामले को विस्तार से समझते हैं.

हरियाणा बोर्ड ने उर्दू पेपर को किया रद्द
पेपर लीक मामले के बाद हरियाणा बोर्ड ने 12वीं उर्दू पेपर को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर एफआईआर दर्ज किया है. स्टूडेंट्स के रिश्तेदार मुश्ताक, एग्जाम सेंटर का सुपरवाइजर अनवर हुसैन, निरीक्षक रविंदर कुमार और ऑब्जर्वर के खिलाफ नूंह पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 188 के तहत, मामला दर्ज हुआ है. मामला 120 बी धारा भी लगाई गई है.

कहां हुआ था पेपर लीक
उर्दू पेपर लीक गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल के एग्जाम सेंटर, टपकन (बी-2) से 1 मार्च 2024 को हुआ था. जिसके दौरान, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत दोषि स्टूडेंट्स को पकड़कर कार्रवाई की थी. पेपर लीक मामले के बाद केंद्र व्यवस्थापक, एग्जामिनर, सुपरवाइजर समेत परीक्षक को जिम्मेदारियों से मुक्त करके वहां से हटा दिया गया था . उनकी जगह पर किसी दूसरे अधिकारियों को बुलाया गया.

हरियाणा बोर्ड 12वीं एग्जाम कब से कब तक
हरियाणा 12वीं बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेगा. साल 2024 में आयोजित होने वाला बोर्ड एग्जाम में टोटल 5,25,353 स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं. इनमें से दसवीं बोर्ड एग्जाम के लिए टोटल 3,03,869 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए टोटल 2,21,484 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कक्षा 9 और 11 की परीक्षा की तारीख 2024 जारी कर दी गई है. हरियाणा कक्षा 9 और 11 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.