नितिन गडकरी ने गुजरात के पालनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के खोखरा गुजरात बॉर्डर-विजयनगर-अंटारसुबा-माथासुर सड़क खंड के उन्नयन के लिए 699.19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
नई दिल्ली,16 मार्च। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि गुजरात के पालनपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के खोखरा गुजरात बॉर्डर-विजयनगर-अंटारसुबा-माथासुर सड़क खंड को पीएस के साथ 2-लेन में उन्नयन करने के लिए हाईब्रिड वार्षिक आधार के तहत 699.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 गुजरात और राजस्थान को जोड़ने के साथ-साथ अंबाजी मंदिर, उदयपुर, पोलो वन और अन्य पुरातात्विक स्मारकों तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों को भी जोड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के इस खंड में मौजूदा एकल/दोहरी लेन सड़क को पीएस के साथ 2 लेन में उन्नयन करने का प्रस्ताव है और इसमें पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरने वाले 14 हिस्सों में पुनर्संरेखण शामिल है। यह परियोजना बेहतर संपर्क प्रदान करेगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।