स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘बार-बार लॉन्च करना पड़ता है’

0

नई दिल्ली, 20मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में चल रहे ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने स्टार्टअप और राजनीति के बीच एक समानता बताई. उन्होंने कहा कि कई लोग राजनीतिक स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके और मूल स्टार्टअप के बीच अंतर नए विचारों के लिए बाद के जोर का है.

राहुल पर पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कई लोग, खासकर राजनीति में, कभी-कभी कई बार स्टार्टअप ‘लॉन्च’ करने की कोशिश करते हैं. आपके और उनके बीच अंतर यह है कि आप प्रयोगात्मक हैं. आप एक लॉन्च की विफलता के बाद नए विचारों को आजमाते हैं. 2023 में कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और इम्फाल से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने निशाना साधा.

पीएम मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा भी किया. उन्होंने लोगों की बदलती मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का रास्ता चुना है. उन्होंने कहा कि 45 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.