62 की उम्र में कुख्यात अशोक महतो ने रचाई शादी, लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी

0

नई दिल्ली, 21 मार्च। अशोक महतो इन दिनों खूब चर्चा में है. वजह से लोकसभा से ठीक पहले शादी करना. बिहार के कुख्यात बाहुबली ने 62 साल की उम्र में अपने से 16 से 17 साल छोटी महिला से ब्याह कर लिया है. अशोक महतो पिछले 17 साल से जेल में बंद था. माना जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी को मैदान में उतार सकता है.

दरअसल, हाल ही में महतो ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इलेक्शन में उतरने का मन बना रहा है. आरजेडी ने उसे चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया है, लेकिन उसे डर है कि क्रिमिनल ब्रेकग्राउंड के कारण उसका नॉमिनेशन न रद्द हो जाए. यही कारण है कि उसे जल्दी में शादी करनी पड़ी.

खूंखार महतो की पत्नी लड़ेगी चुनाव?
हालांकि, जो कोई भी कभी खूंखार महतो की पत्नी बनी है उसे 13 मई को होने वाले मतदान में मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के दिग्गज राजीव रंजन उर्फ ​​​​ललन सिंह से मुकाबला करना होगा. यही कारण है कि महतो ने दो दिनों के अंदर शादी कर ली. अशोक महतो के नाम कई नरसंहार दर्ज है. एक समय था जब बिहार के 100 से ज्यादा गांवों के लोग उससे डर के रहने को मजबूर थे.

खुद चुनाव नहीं लड़ सकता है महतो!
महतो खुद चुनाव नहीं लड़ सकता है क्योंकि उसे 2001 के नवादा जेलब्रेक मामले में 17 साल जेल में रहने के बाद पिछले साल रिहा कर दिया गया था. नियम है कि दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद दोषियों को उनकी रिहाई के छह साल बाद तक चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता है.

महतो मुंगेर में रोड शो लगातार रोड शो कर रहा है और लोगों को बता रहा है कि RJD ने उसे टिकट देने का वादा किया है. हालांकि, पार्टी इस दावे से इनकार कर ही है. आरजेडी का कहना है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मंगलवार को कहा, हम नहीं जानते कि महतो को इस तरह के अभियान शुरू करने के लिए किसने कहा है. सीट-बंटवारे के समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.