मैच फिक्सिंग’ पर बयान देना राहुल गांधी को पड़ा भारी,बीजेपी ने चुनाव आयोग से की सख्त कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 2 अप्रैल। दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई इंडिया ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला था. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया, जिस पर अब नेता की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर बीजेपी ने शिकायत दर्ज करने की बात कही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से ‘मैच फिक्सिंग’ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
चुनाव में मैच फिक्सिंग का सहारा ले रही बीजेपी
बता दें रविवार को आयोजित की गई ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने कहा था, कि बीजेपी क्रिकेट की तरह फिक्सिंग रणनीति का सहारा ले रही है. जहां अंपायरों को चुना जाता है, खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और कप्तानों को धमकी दी जाती है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, BJP ने प्रधानमंत्री मोदी के रूप में अपने अंपायर को चुना है…और हाल ही में प्रमुख विपक्षी हस्तियों की गिरफ्तारी हुई है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सुनियोजित रणनीति का हिस्सा हैं.
राहुल ने विपक्ष के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी रौशनी डाली और कहा, ‘ईवीएम के दुरुपयोग, सुनियोजित मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया में हेरफेर और प्रेस पर दबाव डाले बिना भाजपा 180 से अधिक सीटें हासिल नहीं कर सकती.’ उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन संविधान खत्म हुआ, उस दिन देश नहीं बचेगा…सभी राज्य अलग-अलग हो जाएंगे और बीजेपी का लक्ष्य यही है.