चुनाव आयोग ने PM मोदी को दी क्लीन चिट, ‘राम मंदिर व करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र आचार संहिता का उल्लंघन नहीं’
नई दिल्ली, 25अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी को बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। पीएम मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (MCC) उल्लंघन की शिकायत मामले में चुनाव आयोग का पहला फैसला आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग का मानना है कि यूपी की पीलीभीत वाली रैली में राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।
चुनाव आयोग ने कहा कि वह राम मंदिर निर्माण के जिक्र को धर्म के आधार पर वोट की अपील नहीं मानता। चुनाव आयोग शिकायतकर्ता वकील आनंद जोंदाले को जल्द ही जवाब भेज सकता है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे और उनके बयान से किसी तरह की कटुता को बढ़ावा नहीं मिलता।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीलीभीत की रैली में राम मंदिर निर्माण और करतापुर कोरिडोर के घटनाक्रम का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पीलीभीत की रैली में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला किया था।