नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर पनडुब्बनी बना रहा

0

नॉर्थ कोरिया,11 मार्च। नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर पावर से चलने वाली पनडुब्बी बना रहा है। शनिवार को स्टेट मीडिया ने इसकी तस्वीरें जारी की थीं। ये तस्वीरें किम जॉन्ग उन के शिपयार्ड दौरे की थीं, जहां ये पनडुब्बी बनाई जा रही हैं। ऐसी आशंका है कि नॉर्थ कोरिया को ये पनडुब्बी बनाने के लिए रूस ने तकनीकी मदद दी होगी।

तस्वीरों के साथ दी गई जानकारी में पनडुब्बी को न्यूक्लियर पावर्ड स्ट्रेटिजिक गाइडेड मिसाइल सबमरीन बताया गया। कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सबमरीन के बारे में जानकारी तो नहीं दी, लेकिन ये बताया कि किम को इसके निर्माण की जानकारी दी गई।

इसे लेकर अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ब्रायन ह्यू ने कहा कि हमें इन दावों के बारे में पता है, लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अमेरिका, नॉर्थ कोरिया से न्यूक्लियर हथियार खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

7000 हजार टन वजनी सबमरीन,

सियोल की हंगयांग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और साउथ कोरिया के सबमरीन एक्सपर्ट मून कियून-सिक ने बताया कि ये पनडुब्बी 6,000 टन क्लास या 7,000 टन क्लास कैटेगरी की हो सकती है, जो एक बार में 10 मिसाइल ले जा सकती है।

उन्होंने कहा कि स्ट्रेटिजिक गाइडेड मिसाइल का मतलब है कि ये सबमरीन न्यूक्लियर क्षमताओं से लैस हथियारों को ले जाने में सक्षम है। ये पनडुब्बी साउथ कोरिया और अमेरिका के लिए खतरा बन सकती है।

उन्होंने ये भी कहा कि रूस ने ये पनडुब्बी बनाने में नॉर्थ कोरिया को तकनीकी मदद मुहैया कराई होगी। इसके बदले में नॉर्थ कोरिया ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ जंग में आधुनिक हथियार और सैनिक मुहैया कराए होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.