दिल्ली एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगी

0

नई दिल्ली, 15 अप्रैल | दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन में बदलाव किया गया है। आज (15 अप्रैल) से इंडिगो और अकासा की फ्लाइट्स टर्मिनल-1 (T1) से संचालित होंगी। अभी तक दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (T2) से फ्लाइट्स संचालित कर रही थीं।

टर्मिनल 2 को कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद किया गया है। इंडिगो ने बताया कि यात्रियों को टर्मिनल बदलाव की जानकारी देने के लिए SMS, कॉल और ईमेल के जरिए संपर्क किया जा रहा है। यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले PNR नंबर की जांच वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर करने का सुझाव दिया गया है, ताकि उन्हें सही टर्मिनल की जानकारी मिल सके।

वहीं, अकासा एयर ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि 15 अप्रैल से उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1D से चलेंगी। एयरलाइन ने कहा कि उनकी टीमें यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि यह बदलाव यात्रियों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त हो।

दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल

T2 वर्तमान में रोजाना लगभग 270-280 फ्लाइट्स का संचालन करता है और 46 हजार से ज्यादा यात्रियों को सर्विस देता है। T1 को नया डेवलप किया गया है, इसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है, जिसके पास तीन टर्मिनल (T1, T2, T3) और चार रनवे हैं। अभी तक T1 और T2 का इस्तेमाल केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

सेक्रेटरी बोले- यात्रियों को असुविधा नहीं होगी

सिविल एविएशन सेक्रेटरी वूमलुनमंग वुलनाम ने सोमवार को बताया कि टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 मिलकर यात्रियों को संभाल सकते हैं और T2 के बंद होने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.