रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी की याचिका पर आज सुनवाई, सोशल मीडिया विवाद पर कोर्ट की नजर

0

नई दिल्ली,21 अप्रैल। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई हैं। दोनों ने 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में इन FIR को कंबाइन या रद्द करने की याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई आज होगी।

14 फरवरी को दायर की थी याचिका

दरअसल, विवादित टिप्पणी करने पर रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ देशभर के अलग-अलग शहरों में कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। 14 फरवरी को रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट से कहा कि वो चाहते हैं कि सभी शिकायतों की सुनवाई एक ही जगह हो। दूसरा उन्हें इस मामले में गिरफ्तारी से राहत मिले और तीसरा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसकी वजह से वो चाहते हैं कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द हो और उन्हें पासपोर्ट जमा करने की शर्त से राहत मिले।

पिछली सुनवाई में बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से जांच की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा अगर अलाहबादिया को जल्दी-जल्दी ट्रैवल करने की परमिशन दी जाती है तो इससे जांच प्रभावित होगी। जब जरूरत होगी तो आप वहां नहीं होंगे।

अलाहबादिया के वकील ने कहा कि देश-विदेश की बड़ी पर्सनैलिटी का इंटरव्यू करना ही उनकी आजीविका है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उम्मीद है जांच दो हफ्ते में पूरी कर लेंगे। इसलिए अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।

रणवीर की याचिका पर 17 फरवरी को उन्हें गिरफ्तारी से राहत दे दी गई थी, हालांकि कोर्ट ने उन्हें अभद्र टिप्पणी पर जमकर फटकार लगाई थी। अदालत में जज ने कहा कि उनकी भाषा विकृत है और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं बल्कि बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुई हैं।

कोर्ट का आदेश- आगे कोई शिकायत दर्ज न हो

साथ ही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि अलाहबादिया के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ आगे इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.