दिव्यांगजनों को ऐड और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए तमिलनाडु के त्रिची में पहली जुलाई को ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’

0

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत ‘दिव्यांगजन’ को सहायता और सहायक उपकरण बांटने के लिए दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा एलिम्को और जिला प्रशासन त्रिची के सहयोग से तमिलनाडु के करूर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पराई की मस्तान स्ट्रीट स्थित आरवी महल में पहली जुलाई को दोपहर साढ़े ग्‍यारह बजे एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।
खंड/पंचायत स्तर पर 1606 दिव्यांगजनों को 1.32 करोड़ मूल्य की कुल 2811 सहायता और सहायक उपकरण मुफ्त बांटे जाएंगे। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विभाग द्वारा तैयार एसओपी का पालन किया जाएगा।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री, श्री ए. नारायणस्वामी, समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और शिविर का उद्घाटन करेंगे। समारोह का आयोजन श्री के.एन. नेहरू, नगर प्रशासन मंत्री, तमिलनाडु सरकार, श्री अंबिल महेश पोय्यामोझी, सुश्री एस. ज्योति मणि, सांसद (लोकसभा), करूर निर्वाचन क्षेत्र, श्री पी. अब्दुल समथू, विधायक, मणप्पराई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
श्री एम. प्रदीप कुमार, जिला कलेक्टर, तिरुचिरापल्ली और एलिम्को के अधिकारी भी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.