केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल पर सहकारी समितियों की मौजूदगी को ई-लॉन्च करेंगे

0

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जून को सहकारी समितियों को जेम के जरिए वस्‍तुओं और सेवाओं की खरीद की अनुमति देने के लिए जेम का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी थी

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे

सहकारिता मंत्रालय ने जेम पर सहकारी समितियों की मौजूदगी को सुगम बनाने के लिए एनसीयूआई को नोडल एजेंसी बनाया था
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह कल नई दिल्ली में जेम पोर्टल पर सहकारी समितियों की मौजूदगी को ई-लॉन्च करेंगे। सहकारिता मंत्रालय (भारत सरकार), एनसीयूआई और जेम द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी भी उपस्थित रहेंगे। इस ई-लॉन्च के साथ ही सभी पात्र सहकारी समितियां जेम पोर्टल पर ऑर्डर देना शुरू कर सकेंगी। हाल ही में सहकारिता मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में जेम पर सहकारिताओं की मौजूदगी को सुगम बनाने, जेम के अधिकारियों के साथ समन्वय करने और इस मौजूदगी की प्रक्रिया में सहकारी समितियों का मार्गदर्शन करने के लिए एनसीयूआई को नोडल या प्रमुख एजेंसी बनाया था।

एनसीयूआई ने 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर/जमा राशि वाली सहकारी समितियों की एक सूची तैयार की है और जेम पर इनकी मौजूदगी (ऑनबोर्डिंग) प्रक्रिया शुरू करने के लिए यह जानकारी जेम को अग्रेषित कर दी है। 589 सहकारी समितियों को जेम पर मौजूदगी के लिए योग्‍य पात्र के रूप में चुना गया है। एनसीयूआई ने सभी सहकारी संघों को पत्र लिखा है और क्षेत्रवार राष्ट्रीय एवं राज्य स्‍तरीय सहकारी संघों और पात्र सहकारी समितियों की वर्चुअल बैठकें आयोजित की हैं, ताकि उन्हें जेम पोर्टल के लाभों से अवगत कराया जा सके। एनसीयूआई और जेम अधिकारियों के एक संयुक्त कार्यबल का गठन किया गया है जो अलग-अलग सहकारी समितियों को जेम पर मौजूदगी और पंजीकरण के लिए मार्गदर्शन करने का आग्रह करने के लिए कॉल/मेल करेंगे। सहकारी समितियों को पूरी प्रक्रिया में मदद करने के लिए एनसीयूआई में जेम तकनीकी टीम की एक हेल्पडेस्क स्थापित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.