19 साल की गर्भवती युवती सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिली, शरीर पर कई चोटें; हमले में किसी परिचित के होने का संदेह
नई दिल्ली,12 जनवरी। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में 19 साल की एक गर्भवती युवती सड़क पर घायल अवस्था में मिली. युवती के शरीर पर कई चोटें मिली हैं. युवती अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है. बताया जा रहा है कि युवती अपने काम से घर के लिए निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची. इस घटना के संबंध में कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, युवती के शरीर पर कई चोटें हैं. उसे यहां लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है और उसकी सर्जरी की जा सकती है.
एक चिकित्सक ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल महिला का इलाज कर रहा है और उसकी हालत स्थिर है. गर्भ में मौजूद बच्चे की स्थिति जानने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला पूर्वी दिल्ली में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहती थी. वह एक आयुर्वेद केंद्र में काम करती थी और बुधवार रात घर लौट रही थी. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसपर कथित तौर पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि महिला बृहस्पतिवार सुबह चिल्ला गांव में दमकल विभाग के कार्यालय के करीब खून से लथपथ पड़ी हुई मिली. घटनास्थल के करीब उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला. पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसने बताया कि इलाके से कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें संदेह है कि महिला पर उसके किसी परिचित ने हमला किया है.