संसद सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई, लोकसभा सचिवालय के आठ कर्मचारी निलंबित, स्पीकर ने दिए जांच के आदेश

0

नई दिल्ली, 14दिसंबर। संसद की सुरक्षा में चूक के कारण लोकसभा सचिवालय के आठ कर्मचारियों पर गाज गिरी है। दरअसल सुरक्षा में चूक के चलते इन सातों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय के जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनकी पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित्त और नरेंद्र के रूप में हुई है।

संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर हंगामा
गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को घटना के बारे में जानकारी दी और घटना की निंदा की। राजनाथ सिंह ने सांसदों से संसदीय पास जारी करने में सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि आरोपियों के पास भाजपा के एक सांसद द्वारा जारी किए गए पास मिले थे। वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

स्पीकर ने दिए जांच के आदेश
इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की निगरानी में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य शामिल हैं। जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध के कारणों की जांच करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.