9 बार समन नजरअंदाज करने के बाद ED पहुंची झारखंड CM के घर,क्या गिरफ्तार होंगे हेमंत सोरेन?
नई दिल्ली ,29जनवरी। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पर पहुंची. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ED के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकती है. ईडी ने पिछले हफ्ते हेमंत सोरेन को एक नया समन जारी किया था, जिसमें उन्हें अगले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था.
जवाब में क्या बोले हेमंत सोरेन?
बता दें कि, ED 9 बार सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज चुकी हैं, लेकिन वह एक भी बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. अब सोरेन को 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए कहा गया है. इससे पहले 25 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से उन्हें जारी किए गए समन का जवाब दिया था. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एजेंसी का पत्र मिला है और वह उचित समय पर इसका जवाब देंगे.
कुल 9 समन जारी कर चुकी है ED
ईडी ने 13 जनवरी को सोरेन को 9वां समन जारी किया और मामले में 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को उपलब्ध रहने को कहा था. इस बीच 20 जनवरी को ईडी जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री से पूछताछ करने के लिए रांची पहुंचा था. इस महीने की शुरुआत में, सोरेन ने संघीय एजेंसी को पत्र लिखकर कहा था कि वह 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर भूमि घोटाला मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं.
ईडी ने इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को अवैध खनन मामले से जुड़ी कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 16 जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया था. केंद्रीय एजेंसी ने 3 जनवरी को सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के रांची स्थित आवास की दिन भर की तलाशी पूरी की.