`आर्टिकल 370 हटाने के बाद भड़का पाकिस्तान अभी भी कर रहा बड़ी साजिश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली,5अगस्त। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने की आज , 5 अगस्त 2023 को पांचवी सालगिरह है. चार साल पहले आज ही के दिन मोदी सरकार ने संसद में कानून लाकर आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया था. सरकार के इस कदम को कोई असंवैधानिक बताता है तो वहीं, जम्मू-कश्मीर की कई पार्टियां धारा 370 को दोबारा बहाल किए जाने की मांग करती हैं. इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और इसी को लेकर पाकिस्तान ने दुनिया भर में भारत सरकार को बदनाम करने के लिए कई बड़ी योजनाएं तैयार की हैं. इसमें दुनिया के कई देशों में भारतीय दूतावासों के सामने विरोध प्रदर्शन की योजना है. दुनिया भर में भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक टूलकिट वाली साजिश बनाई है जिसे वो दुनिया भर में स्थित अपने दूतावासों के जरिए अंजाम देने की तैयारी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में भी भारत के खिलाफ ब्लैक डे नाम से प्रदर्शन करा रहा है. इन प्रदर्शनों के जरिए आम लोगों को ये समझाने की कोशिश की जा रही है कि भारत ने जिस तरह 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया वो गलत था. वहीं, मुज्फराबाद में भी कई जगह भारत के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगाये गए हैं.
इसके अलावा यूरोप के कई देश भी भारत के खिलाफ धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपनी गतिविधियों को तेज़ कर रहे हैं. ब्रिटेन में पाकिस्तानी कश्मीरियों की मदद से भारतीय हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन करने के लिए तैयारी की गई है साथ ही आतंकी गतिविधियों के आरोप में जेल में बंद यासिन मलिक की रिहाई की भी मांग के लिए प्रदर्शन करवाये जा रहे हैं. पाकिस्तान यूरोपीय देशों के सांसदों को भी ऐसे विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आंमत्रित कर रहा है.
भारत के खिलाफ साजिश के लिए पाकिस्तान ने जो टूल किट तैयार की है उसमें पांच अगस्त यानि आज के दिन भारत को बदनाम करने के लिए खास हैश टैग भी तैयार किया है. जिसमें #FreeKashmir, #Article370, #Kashmir और #KashmirBleeds नाम के हैशटैग को ट्रेंड करने के लिए जरिये दुनियाभर में स्थित पाकिस्तानियों से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए भी कहा गया है.
पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर टूल किट तैयार किए हैं जिसमें भारत के खिलाफ किस तरीके के बैनर का इस्तेमाल करना है , सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर के कौन-कौन से हैशटैग के जरिए भारत के खिलाफ ट्वीट करने हैं और जिन जगहों पर भारतीय दूतावासों और हाई कमीशन के सामने धरने प्रदर्शन कराने हैं उनमें शामिल होने वाले लोगों कौन से बैनर लेकर आने हैं इसकी भी तैयारी काफी पहले से कर ली गई है. पाकिस्तान ने कश्मीर पर इंटरनेशनल मीडिया में कवरेज कराने के लिए कुछ पत्रकारो को अपने मिशन में लगाया है.