पशुपति पारस के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को मिला अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार

0

नई दिल्ली, 20मार्च। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत केन्द्रीय मंत्रिपरिषद से श्री पशु पति कुमार पारस का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री की सलाह पर, राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू को उनके मौजूदा मंत्रीपद के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बिहार में एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज थे। पशुपति पारस ने इस्तीफा देने हुए कहा कि उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस्तीफा देने का ऐलान किया है। पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब पारस की जिम्मदारी कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू संभालेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.