अमेठी: 8 हैवानों ने एक किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है वहीं अमेठी जिले में एक किशोरी के साथ हुई वारदात ने लोगों को अंदर तक झकझोरकर रख दिया है. यूपी के अमेठी जिले में एक नाबालिग को 8 हैवानों ने उसके घर में घुसकर जिंदा जला दिया गया.घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये पूरी घटना बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के थाने से महज कुछ दूर पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास की है. जहां के रहने वाले जितेंद्र शुक्ला बुधवार शाम बगल में स्थित बैंक में थे, इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में आग लगी है. भतीजे के बताते ही जितेंद्र घर पहुंचे तो देखा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी जल रही है और कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे है. आनन-फानन में जितेंद्र अपनी बेटी को लेकर बाजारशुक्ल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों और पुलिस में विवाद
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आस-पास की कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की तहरीर पर बाजार शुकुल थाने में फैजान, प्रिंस, जावेद अहमद, राम बहादुर यादव, गुफरान समेत तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.