खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एएनआई का तीसरा बड़ा एक्शन,गैंगस्टरों की फोटो शेयर कर मांगी जानकारी
नई दिल्ली, 22सितंबर। देश में आतंकियों और कुख्यात अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच जांच एंजेसी एएनआई ने एक बार फिर से सख्त कदम उठाया है. विदेश में रह रहे खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने दो दिन में तीसरा बड़ा ऐक्शन लिया है. अब जांच एजेंसी ने मार्च के महीने में सैन फ्रांसिस्को काउंसलेट के सामने हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों की फोटो जारी कर उनकी जानकारी मांगी है.
इससे पहले बुधवार को एनआईए ने 43 गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी और खालिस्तानी अलगाववादी आतंकी के खिलाफ इनाम घोषित किया था. इनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ ’रिंडा’ और लखबीर सिंह संधू उर्फ ’लांडा’ सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच लोग शामिल हैं. अब इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार के साथ ही अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से मांगी गई है.
इससे पहले बुधवार को एनआईए ने 43 गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी और खालिस्तानी अलगाववादी आतंकी के खिलाफ इनाम घोषित किया था. इनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ ’रिंडा’ और लखबीर सिंह संधू उर्फ ’लांडा’ सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच लोग शामिल हैं. अब इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार के साथ ही अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से मांगी गई है.
एएनआई ने जारी किए नंबर
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को आरोपी ठहराया है. इसके बाद से ही जांच एजेंसी एएनआई की तरफ से भी लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. एनआईए ने एक्स पर पोस्ट डालकर अब इन आरोपियों की जानकारी मांगी है. इसमें जानकारी देने के लिए नंबर भी दिए गए हैं.