खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम में मौत
चंडीगढ़ , 15जून।खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खंडा का बर्मिंघम में निधन हो गया है. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित था और बर्मिंघम के अस्पताल में भर्ती था.कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खंडा को जहर दिया गया था लेकिन जानकारी मुताबिक उन्हें ब्लड कैंसर था. हालांकि मौत की खबर पता चलते ही सुबह से ही मीडिया का तांता मृतक अवतार सिंह के घर के बाहर लगा हुआ है लेकिन परिवारिक मेंबर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
मृतक की माता और और बहन उनके मोगा स्तिथ घर पर है और परिवार से दुख साझा करने के लिए रिश्तेदार और आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. हाल ही में, लंदन में भारतीय दूतावास में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा नीचे खींचने के आरोप में खांडा को भी गिरफ्तार किया गया था.
अमृतपाल सिंह जब फरार था तब अवतार सिंह ही उसे पनाह दिलाया था. खांडा पर भारत में भी मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी. अवतार सिंह विदेश में रहकर खालिस्तान की मांग के लिए लगातार आवाज उठा रहा था.