“आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की
एक दिन में अब तक के सबसे अधिक टेलीकंसल्टेशन का रिकॉर्ड बनाया”
आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्लूसी) पर 16 अप्रैल 2022 को एक दिन में 3 लाख से अधिक टेलीकंसल्टेशन किए गए। यह एक दिन में एबी-एचडब्लूसी पर किए गए टेलीकंसल्टेशन की अब तक की सबसे अधिक संख्या है, जो इसके पहले के एक दिन में 1.8 लाख टेलीकंसल्टेशन के रिकॉर्ड को पार कर गया है। यह रिकॉर्ड उस दिन हासिल किया गया जब एबी-एचडब्ल्यूसी माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में चौथी वर्षगांठ मना रहे थे।
टेलीकंसल्टेशन एबी-एचडब्ल्यूसी द्वारा ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे हैं। यह डॉक्टर-से-डॉक्टर का टेलीकंसल्टेशन सिस्टम है, जहां एक तरफ जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक विशेषज्ञ डॉक्टर बैठता है और दूसरी तरफ मरीज के साथ एक सामान्य चिकित्सक/सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है। यह लगातार देखभाल प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों का परामर्श, रोगियों के द्वारा की जाने वाली यात्राओं को कम करना, लागत और संभावित मुश्किलों को घटाना सुनिश्चित करता है। उप स्वास्थ्य केंद्र- स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एसएचसी-एचडब्ल्यूसी) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (पीएचसी-एचडब्ल्यूसी) में चिकित्सा अधिकारी अपने केंद्र में पहुंचने वाले रोगियों को पूरी देखभाल प्रदान करने के लिये, जिला अस्पतालों , मेडिकल कॉलेज और यहां तक कि पूरे देश में फैले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौजूद विशेषज्ञों से मार्गदर्शन पाने के लिए टेलीकंसल्टेशन का लाभ उठा रहे हैं।
माननीय केन्द्रीय मंत्री द्वारा राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को टेलीकंसल्टेशन के लिए लगातार मिलने वाला प्रोत्साहन और समर्थन, राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए इस दुर्जेय रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए एक मजबूत प्रेरणा रहा है। चौथी वर्षगांठ समारोह के दौरान भी, माननीय मंत्री ने रोगियों, एम्स के विशेषज्ञों और एबी-एचडब्ल्यूसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बातचीत की थी, ताकि टेलीकंसल्टेशन पर उनकी राय ली जा सके।
एक ही दिन में दर्ज हुई रिकॉर्ड उपलब्धि ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म की मजबूत तकनीक का भी प्रमाण है। लगभग 1 लाख एबी-एचडब्ल्यूसी के पहले से ही परामर्श मांगने वालों के रूप में पंजीकृत होने और 25000 से अधिक हब के द्वारा टेलीकंसल्टेशन प्रदान करने के साथ, ई-संजीवनी पोर्टल देश के हर हिस्से में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान कर रहा है।
इस विविधताओं से भरे और विशाल देश के सबसे दूर के हिस्से में मौजूद, गरीबों में भी सबसे निर्धन व्यक्ति को समय पर विशेषज्ञ सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए टेलीकंसल्टेशन वास्तव में एक वरदान के रूप में सामने आया है।