मध्य प्रदेश में IT का बड़ा एक्शन, शराब कारोबारी सोम डिस्टिलरीज के कई ठिकानों पर पड़ी रेड

0

नई दिल्ली,7नवंबर। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच आयकर विभाग एक्टिव हो गया है. IT ने भोपाल, इंदौर, बिलासपुर में शराब करोबार से जुड़े सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा है. भोपाल के कई ऑफिसों में सर्चिंग की जा रही है. भोपाल के एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने छाबेमारी की है. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले को लेकर की गई है.

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है. टैक्स चोरी के आरोप में भोपाल, शाहपुरा सहित कई जगहों पर कार्रवाई हो रही है. सर्चिंग में मुंबई के साथ इंदौर के अधिकारी भी शामिल हैं.

20 दिन पहले भी सीहोर जिले के बुदनी में आईटी ने ट्राइडेंट कंपनी पर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान कंपनी के देश भर में 35 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की थी. आईटी ने इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स दस्जावेज जब्त किए थे. आईटी को ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बडिय़ों की शिकायत मिली थी. आईटी ने दिल्ली, बुदनी, लुधियाना, चंडीगढ़, सिरसा, पंजाब सहित अन्य स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की थी और अब 20 दिन बाद आईटी ने भोपाल में सोम ग्रुप के यहां कार्रवाई की है.
झारखंड में भी इनकम टैक्स विभाग ने की थी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि 30 अक्टूबर को झारखंड में इनकम टैक्स ने देवघर जसीडीह में कई कारोबियों के घर सर्वे शुरू किया था. यहां एक दर्जन से भी ज्यादा कारोबारियों ठिकानों पर आईटी का सर्वे किया गया. आईटी की टीम ने होटल करोबारी, शराब कारोबारी, बिल्डर, अस्पताल संचालक, जमीनों से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर सर्वे किया. बता दें, जिन लोगों के ठिकानों पर आईटी का सर्वे चल रहा है, उनमें देवघर के कई चर्चित नाम भी शामिल थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.