मिस वर्ल्ड 2025 इवेंट विवाद पर तेलंगाना मंत्री की सफाई By
नई दिल्ली,21 मार्च। मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। तेलंगाना सरकार इस ब्यूटी पेजेंट को हैदराबाद में होस्ट करेगी। मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट का 72वां एडिशन 7 से 31 मई तक चलेगा। इस ब्यूटी पेजेंट में 120 से अधिक देशों की कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी। तेलंगाना सरकार की मेजबानी के फैसले पर बहस छिड़ हुई है।
तेलंगाना की प्रमुख पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। बीआरएस ने कांग्रेस सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्य पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने में मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार का फैसला राज्य को मुसीबत में डालेगा।
20 मार्च को हैदराबाद में इवेंट से जुड़ी प्री लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि मिस वर्ल्ड संस्था के साथ हुए करार के तहत आयोजन पर कुल 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खर्च को तेलंगाना सरकार और मिस वर्ल्ड लिमिटेड में आधा-आधा बांटा जाएगा। अपने हिस्से के 27 करोड़ का अधिकांश हिस्सा सरकार स्पॉन्सरशिप से जुटाएगी। ऐसी कोशिश की जा रही है।