सीबीआई ने 20 करोड़ रुपए बरामद किए

0
सीबीआई ने एक सेवानिवृत्त सरकारी अफसर के ठिकानों से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं.
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि जल शाक्ति मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उपक्रम वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के पूर्व सीएमडी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंघल, बेटे गौरव सिंघल, पुत्रवधू कोमल सिंघल के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.
आरोप है कि राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 के दौरान आय के ज्ञात स्त्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित की.
अचल संपत्तियों में दिल्ली, गुरु ग्राम, पंचकूला, सोनीपत और चंडीगढ़ में फ्लैट, कमर्शियल संपत्ति और फार्म हाउस है.
सीबीआई ने मंगलवार को आरोपियों के दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 परिसरों पर को तलाशी ली. सीबीआई ने छापे में 20 करोड़ रुपए नकद, आभूषण, मूल्यवान वस्तुएं और दस्तावेज आदि बरामद किए.राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने रिटायरमेंट के बाद कंसल्टेंसी का कारोबार शुरू किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.