चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को प्यार में मिला धोखा

0

नई दिल्ली,7 अप्रैल। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आरजे महवश इन दिनों लाइमलाइट में हैं। उनका नाम लगातार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह 19 साल की थीं, तब उनकी सगाई हो चुकी थी। लेकिन उस रिश्ते ने उन्हें इतना बड़ा ट्रॉमा दिया था।

युवा द गुड गर्ल्स शो में आरजे महवश ने कहा, ‘मैं सिंगल हूं। मुझे कैजुअल डेटिंग पसंद नहीं है। अगर मुझे शादी करनी होगी, तभी मैं डेटिंग करूंगी। हालांकि, मैं शादी करने से भी डरती हूं, क्योंकि जब मैं 19 साल की थी, तब मेरी सगाई हो चुकी थी।’

महवश ने कहा, ‘अगर आप छोटे शहर से होते हैं, तो यही लक्ष्य होता है कि अच्छा साथी ढूंढें और उससे शादी करें। मैंने भी यही किया था। लेकिन फिर मुझे अपनी सगाई तोड़नी पड़ी, क्योंकि उसने मुझे एक नहीं, बल्कि तीन बार धोखा दिया। पहली दो बार तो मैं कुछ नहीं कह सकी, मन में समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे। लेकिन फिर हर चीज की एक सीमा होती है और जब तीसरी बार धोखा मिला, तो मैं टूट चुकी थी, इसलिए उस रिश्ते को भी तोड़ दिया।’

महवश ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता था कि क्या करूं। मतलब, अपने माता-पिता को क्या बताऊं? जिस लड़के के लिए मैंने इतना सोचा था कि इससे ही शादी करनी है। उसने मेरे साथ ऐसा किया। उस समय मेरा इलाज चल रहा था। मुझे पैनिक अटैक आते थे और इतना ही नहीं एंग्जाइटी का शिकार भी हो गई थी, जिस कारण मुझे इंजेक्शन तक लगवाने पड़े। डाक्टर मेरे माता-पिता से पूछते थे कि इसे हुआ किया है?।’ महवश की मानें तो उनका आत्म-सम्मान बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

चहल संग है अफेयर की चर्चा

महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। जब चहल का तलाक धनश्री वर्मा से नहीं हुआ था, तब भी दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी महवश और चहल एक साथ पहुंचे थे, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें और भी ज्यादा तूल पकड़ने लगी थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.