मणिपुर पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूटने के मामले में चार्जशीट दाखिल : CBI

मणिपुर पुलिस शस्त्रागार से हथियार, लूटने के मामले में चार्जशीट दाखिल

0

सीबीआई ने मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (एमपीटीसी), पांगेई, इंफाल से हथियारों एवं गोला-बारूद की लूट से संबंधित एक मामले में अदालत में 5 आरोपियों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर किया है।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कामरूप (मेट्रो), गुवाहाटी, असम की अदालत में आरोपी मोइरांगथेम आनंद सिंह, अथोकपम काजीत उर्फ किशोरजीत, लौक्राकपम माइकल मंगंगचा उर्फ माइकल, कोनथौजम रोमोजित मेतेई उर्फ रोमोजित और कीशम जॉनसन उर्फ जॉनसन के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया गया है।

मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष के दौरान 04.05.2023 को भीड़ ने एमपीटीसी पांगेई परिसर में धावा बोला एवं एमपीटीसी शस्त्रागार से भारी संख्या में हथियार व गोला-बारूद लूट लिया।सीबीआई ने मणिपुर सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में हिंगांग पुलिस स्टेशन, इंफाल पूर्व, मणिपुर में दर्ज प्राथमिकी संख्या 54(5)2023, दिनांक 04.05.2023 की जांच को अपने हाथों में लेकर दिनाँक 09.06.2023 को उक्त मामला दर्ज किया था।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.