एनडीए की बैठक में चिराग पासवान ने नाराजगी के बीच छुए पशुपति पारस के पैर, चाचा ने भतीजे को लगाया गले

0

नई दिल्ली, 19जुलाई। दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) की बैठक हुई. इसमें एनडीए के अन्य दलों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ पशुपति पारस शामिल हुए.

बैठक के दौरान सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पैर छुए. इस पर पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को गले लगा लिया.

चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच मेल-मिलाप की ये तस्वीर ऐसे वक़्त पर सामने आई है जब दोनों नेता हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले पशुपति पारस बोल चुके हैं कि दोनों पार्टियों का विलय नहीं होगा.

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत के बाद उनकी लोक जनशक्ति पार्टी दो गुट में बंट गई थी. इसमें एक गुट का प्रतिनिधित्व चिराग पासवान तो दूसरे का पशुपति पारस कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अपने चाचा के साथ सुलह की संभावना के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस उनके लिए पिता की तरह हैं.

अपने स्वर्गीय पिता की पार्टी लोजपा में हुई बगावत के बाद चाचा को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की वजह से बीजेपी से नाराज हुए चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उसके बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया. मंगलवार को एनडीए की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भी चिराग पासवान को गले लगाया.

दिल्ली में बैठक में शामिल होने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद एनडीए में शामिल हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.