भारत की अध्‍यक्षता में सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन आज शाम जयपुर में होगी शुरुआत

0

जयपुर, 29 जुलाई। राजस्थान के जयपुर में आज शाम जी-20 के आधिकारिक सम्‍पर्क समूह सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन की शुरुआत होगी। इस तीन दिवसीय शिखर सम्‍मेलन में 700 से अधिक प्रतिनिधि के शामिल होने की आशा है। अम्‍मा के नाम से जानी जाने वाली आध्यात्मिक गुरु अमृतानंदमयी देवी इस शिखर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगी। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए विश्व भर के प्रतिनिधि आ रहे हैं। तीन दिन चलने वाले शिखर सम्‍मेलन के पांच सत्रों में विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तृत चर्चा होगी। सिविल-20 शिखर सम्‍मेलन नागरिक समाज संगठनों और वि‍श्‍वभर के नीति निर्माताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद 16 कार्य समूहों द्वारा तैयार नीति अनुशंसाएं प्रस्‍तुत करेगा। जयपुर शहर और हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.