स्वच्छ दिवाली – कुदरत ने सौंपी स्वच्छ हवा और एमसीडी ने बांटी राहत की सांस
नई दिल्ली, 11नवंबर। त्योहारों के मौसम में भीषण प्रदूषण की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो दिन से हो रही बरसात कुछ हद तक राहत लेकर आई है। मानो दिवाली महापर्व से ठीक पहले कुदरत ने खुद स्वच्छ हवा नागरिकों को उत्सव मनाने के लिए उपहार स्वरूप सौंपी हो। ठीक इसी तरह आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की ओर से चलाए जा रहे ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान के अंतर्गत देश भर के शहरों द्वारा स्वच्छ दिवाली सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम की ओर से साउथ जोन के जोनल कार्यालय में व्हाय वेस्ट वेडनेसडेज फाउंडेशन और एनएसएस-सीवीएस के सहयोग से फ्रंटलाइन सैनिटेशन वर्कर्स को 1800 एन-95 मास्ट वितरित किए गए। एमसीडी की इस विशेष पहल का उद्देश्य इस दिवाली उन सफाईकर्मियों को स्वच्छ, सुरक्षित और राहत भरी सांस पर्व के उपहार स्वरूप भेंट करना रहा, जो ऐसे मौसम में भी सेहत खराब होने संबंधी जोखिम उठाकर देशवासियों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं।