मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावसे पहले बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान, हम फिर सत्ता में आएंगे..
भोपाल, 1दिसंबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हो चुका है. राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ था. इसके बाद कल यानी गुरुवार 30 नवंबर को राज्य के एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए. एग्जिट पोल के नतीजों से शिवराज सिंह गदगद नजर आए और उन्होंने आज यानी शुक्रवार 1 दिसंबर को कहा कि उनके कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और जनता के प्यार से हम फिर सरकार बनाएंगे.
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के चाहने वाले उन्हें मामा जी कहकर पुकारते हैं. शिवराज सिंह ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं का अनथक प्रयास जनता के प्यार से हम एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को केंद्र की योजनाएं फिर चाहे वह करीब कल्याण योजना हो या पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं लाड़ली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना को पसंद किया.
‘मामा’ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की इन तमाम योजनाओं के जरिए हमने विशेषतौर पर राज्य की महिलाओं के दिल में विशेष जगह बनाई है. उन्होंने कहा इसी प्यार के बूते भाजपा राज्य में बड़े बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.
Exit Polls की कहानी
बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा बहुमत के करीब या उससे आगे दिख रही है. Matrize के Exit Poll के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 130 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 97 से 107 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 116 है. जिस पार्टी को मतगणना में 116 सीटें हासिल होंगी, वो सरकार बनाएगी.
CNX एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में BJP को 140-159 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस पार्टी 70 से 89 सीटों पर सिमट सकती है. ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा को 45 प्रतिशत मतों के साथ 151 सीटें यानी प्रचंड बहुमत मिल सकता है तो Congress को 38 प्रतिशत मतों के साथ 74 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
हालांकि, Pol Strat के Exit Poll के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 111 से 121 सीटें, बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 0 से 8 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे के अनुसार MP में कांग्रेस की सरकार बन सकती है.