लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट
नई दिल्ली, 5अप्रैल। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. पार्टी ने गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पोधियार को टिकट दिया गया है.
गुजरात कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है.
कांग्रेस अब तक कुल 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने 12 अलग-अलग सूचियों में 232 उम्मीदवार घोषित किए थे.
गुजरात में कौन से चरण में होंगे चुनाव
देश भर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे. गुजरात में 26 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव निपटा लिया जाएगा, जो कि तीसरे चरण में यानी 7 मई को होगा.
शुक्रवार को घोषणापत्र जारी कर देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र जारी करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. कांग्रेस आगामी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी जो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा. कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा.
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे. इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी. हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.
बीजेपी सभी सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार
बीजेपी गुजरात की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.