मुरैना के अटार घाट पर हाई लेवल पुल बनने से मध्य प्रदेश व राजस्थान की कनेक्टविटी- तोमर
केंद्रीय मंत्री गडकरी और तोमर के आतिथ्य में 5,600 करोड़ रु. की परियोजनाओं की सौगातें
नई दिल्ली, 4जुलाई। मण्डरायल (सबलगढ़-करौली अनुभाग) में चंबल नदी पर हाई लेवल ब्रिज सहित 5,600 करोड़ रु. की विभिन्न परियोजनाओं का आज समारोहपूर्वक लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों के सहयोग से, सबलगढ़ और करौली को जोड़ने वाले 3 किलोमीटर लंबाई का पुल 127 करोड़ रु. में बनकर तैयार हुआ है। तोमर ने कहा कि मुरैना जिले के अटार घाट पर यह हाई लेवल पुल बनने से म.प्र. व राजस्थान की कनेक्टविटी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस पुल से इन दोनों राज्यों के निवासियों के साथ ही छोटे व्यापारियों को भी काफी फायदा होगा।
यह पुल बनने से पूर्व मुरैना जिले के लोगों को करौली जिले में स्थित कैला देवी मंदिर के दर्शन के लिए 100 किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर लगाकर जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें सुविधा हो जाएगी। उक्त जगह बारिश के समय स्टीमर से छोटे वाहनों का आवागमन होता था जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नही था एवं गर्मी व सर्दी के समय पीपा वाले पुल से छोटे वाहनों का आवागमन होता था। उक्त पुल से राजस्थान के लोगों को कूनो नेशनल पार्क से भी अब सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
तोमर ने कहा कि सड़कों की क्रांति के मामले में आज जितने भी काम देशभर में हो रहे हैं, उसका बड़ा श्रेय गडकरी को जाता है। केंद्र व राज्यों के समन्वय से जनहित में अनेक निर्माण से समृद्धि व विकास के द्वार खुल रहे हैं। आज 5,600 करोड़ रु. के निवेश से 11 राजमार्ग परियोजनाओं की सौगातें लाखों लोगों को मिली है जिनमें चंबल नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण भी शामिल है। समारोह को केंद्रीय मंत्री गडकरी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।