सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने मनाया 8वां आयुर्वेद दिवस
नई दिल्ली, 13नवंबर। सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) ने, 8वें आयुर्वेद दिवस को मनाने के लिए, केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) के सहयोग से, अपनी स्वास्तिक पहल के अंग के रूप में, “जीवन शैली विकारों में आयुर्वेद की भूमिका” पर 9 नवंबर 2023 को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के मुख्य वैज्ञानिक श्री आर एस जयसोमू ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और अपनी प्रारंभिक टिप्पणी दी। श्री जयसोमू ने आयुर्वेद को हमारे दैनिक जीवन में एकीकृत करने के महत्व पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से वर्तमान प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों के प्रकाश में। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के वैज्ञानिक डॉ. परमानंद बर्मन ने केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली की अनुसंधान अधिकारी (एवाई) डॉ साक्षी शर्मा का परिचय दिया।