रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से करेंगे बातचीत
नई दिल्ली, 05 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से वार्ता करेंगे। ऑस्टिन द्विपक्षीय रक्षा सहयोग विशेषकर सैन्य मशीनरी के सह-विकास में आवश्यक तकनीकों के हस्तांतरण के लिए मार्ग प्रशस्त के उद्देश्य से कल दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन दौरे से ठीक दो सप्ताह पहले ऑस्टिन भारत के दौरे पर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन दौरे में भारत-अमेरिका वैश्विक कूटनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए नए कदम उठाने का अनुमान है। तकनीक हस्तांतरण के अंतर्गत लड़ाकू विमानों को और सशक्त बनाने के लिए भारत अपने यहां जेट इंजन का निर्माण करना चाहता है।
ऑस्टिन सिंगापुर से भारत आए हैं और यह उनका दूसरा भारत दौरा है। इससे पहले वे मार्च 2021 में भारत आए थे।