दिल्ली पुलिस ने तीन लाख रुपये के इनामी ISIS आतंकी को किया अरेस्ट, फेस्टिवल सीजन में बम धमाका करने की थी प्लानिंग
नई दिल्ली, 2अक्टूबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख का इनाम रखा था. पुणे ISIS केस में वह मोल्ट वांटेड था. पेशे से इंजिनियर शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है. पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर वह दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद शहनवाज़ दिल्ली और पुणे ISIS मॉड्यूल को ऑपरेट करता है. बाकी दोनों भी ISIS के संदिग्ध आतंकी है.दोनों काफी पढ़े लिखे है इन दोनों में भी एक इंजीनियर है. फेस्टिवल सीज़न के दौरान उत्तर भारत में बम धमाके करने की उन्होंने प्लानिंग की थी. इन तीनो के अलावा भी अभी दो से तीन अलग लोगों से पूछताछ चल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद शहनवाज IED और बम बनाने में एक्सपर्ट है. तीन बार बम बनाकर धमाके की कोशिश भी कर चुका है. वह कई जगह ट्रेनिंग कैम्प बनाने के लिए जगह भी तलाश कर चुका है. NIA के वांटेड ISIS के आतंकी शहनवाज़ और रिजवान की पत्नियां भी फ़रार है. गिरफ्तार किए गए मोहम्मद शहनवाज़ की पत्नी पहले हिंदू थी जिसका धर्मपरिवर्तन किया गया और ISIS मॉड्यूल से जोड़ा गया.
शहनवाज के साथ कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि शाहनवाज ISIS आतंकी समूह के संपर्क में लगातार बना हुआ था. देश में धमाके की वह साजिश रच रहा था. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.
उधर, दिल्ली पुलिस ने रेप के मामले में दिल्ली पुलिस के ही एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. महेंद्रा पार्क थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. शनिवार को लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी.आरोपी हेड कॉन्स्टेबल बलविंदर बटालियन में तैनात था.