धोनी संभालेंगे कप्तानी, CSK के लिए करो या मरो मैच
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। सीजन का 25वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए।
CSK के नाम अपने पांच मैचों में एक जीत और चार हार हैं, चारों हार पिछले चार मैचों में आईं। दूसरी ओर, KKR पॉइंट्स टेबल में थोड़ी बेहतर स्थिति में है। अपने पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ तीन बार की चैंपियन टेबल में छठे नंबर पर है।
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए। इनमें चेन्नई ने 20 और कोलकाता ने 11 मैच जीते। चेन्नई में दोनों के बीच 11 मैच खेले गए। CSK ने 8 और KKR ने 3 जीते।
CSK के रचिन रवींद्र टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 145 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड ने टीम के लिए 5 मैचों में कुल 122 रन बनाए हैं। गेंदबाज नूर अहमद सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 11 विकेट हैं। अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 184 रन बनाए हैं। रहाणे ने पहले मैच में RCB के खिलाफ 56 और लखनऊ के खिलाफ 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 5 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर हैं।