CM की फैन को जिला कलेक्टर ने दिया मोबाइल, एक साल तक फ्री इंटरनेट भी चलेगा
नई दिल्ली,28 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महंगाई से राहत शिविर निरीक्षण बाड़मेर दौरे के दौरान एक महिला को जिला कलेक्टर ने मोबाइल भेंट किया. महिला ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की. वो सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को फॉलो करती है और उनकी योजनाओं का खूब प्रसार-प्रचार करती है. महिला को मिले मोबाइल में एक साल तक इंटरनेट भी फ्री मिलेगा. इस गिफ्ट के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर में महंगाई से राहत शिविर निरीक्षण के दौरान महिलाओं से मुलाकात उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में संवाद किया.
इस दौरान विमला बृजवाल से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बातचीत की. विमला ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपकी हर सरकारी योजनाओं को सोशल मीडिया पर प्रसार-प्रचार करती हूं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुश होकर उनको मोबाइल दिलाने का भरोसा दिलाया. मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने विमला बृजवाल को जिला कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर मोबाइल भेंट किया.
इस दौरान महिला काफी खुश नजर आई. जिला कलेक्टर ने मोबाइल गिफ्ट कर विमला को कहा कि मोबाइल ऑन करने के बाद आप सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर उनका आभार जताना. विमला बृजलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आज मुझे सैमसंग का अच्छा एंड्राइड मोबाइल मिल गया है और एक साल तक इस मोबाइल के अंदर इंटरनेट भी फ्री मिलेगा. मोबाइल मिलने के बाद विमला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बाड़मेर जिला प्रशासन का आभार जताया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र पुरोहित भी उपस्थित रहे