“संसद की कार्यवाही में समन्वित और सुनियोजित ढंग से बाधा डालने से संसद की गरिमा कम होती है”: लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला

0

नई दिल्ली, 31जुलाई। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही में आने वाली बाधाओं पर चिंता व्‍यक्‍त की है। गुवाहाटी में रविवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि संसद की कार्यवाहियों में समन्वित और सुनियोजित बाधाएं संसद की गरिमा को कम करती हैं। लोकसभा के अध्‍यक्ष बिरला ने कहा कि राज्‍य की विधानसभाओं और संसद में बिना किसी बाधा के गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। लोकतंत्र के इन मंदिरों से लोगों की आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं।

असम के नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सदन के भीतर अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उन्‍हें जनता के संवैधानिक अधिकारों, न्‍याय और समानता के लिए काम करना चाहिए।

ओम बिरला की टिप्‍पणी संसद में जारी गतिरोध की पृष्‍ठभूमि में आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.