दूरसंचार विभाग दूरसंचार पेंशनभोगी सुविधा शिविर आयोजित करेगा

0

दूरसंचार पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और केवाईपी फॉर्म को अद्यतन बनाने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए संचार लेखा प्रधान नियंत्रक का कार्यालय, दूरसंचार विभाग नई दिल्ली में एमटीएनएल के परिसर में विभिन्न स्थानों पर दूरसंचार पेंशनभोगी सुविधा शिविर आयोजित कर रहा है।

पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में भाग लें और केवाईपी को अद्यतन बनाने तथा जीवन प्रमाण पत्र का मौके पर सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ सुविधाओं का लाभ उठाएं।

पेंशनर सुविधा शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है :

क्र.संख्‍या स्थान का नाम प्रस्तावित तिथि
1 सी-10, यमुना विहार, मेन एक्सचेंज बिल्डिंग 11-01-2023
2 लक्ष्मी नगर टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली 13-01-2023
3
नेहरू प्लेस टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग
16-01-2023
4
ओखला टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग
18-01-2023
5
एक्सचेंज बिल्डिंग, महरौली
20-01-2023
6
एक्सचेंज बिल्डिंग, महिपालपुर
23-01-2023
7
सेक्टर-12, गुरुग्राम
25-01-2023
8
थाना रोड, नजफगढ़
27-01-2023
9
द्वारका सेक्टर-6
30-01-2023
10
दिल्ली कैंट टेलीफोन एक्सचेंज
01-02-2023
11
एमटीएनएल बिल्डिंग, सेक्टर-3, रोहिणी
03-02-2023
12
बादली एक्सचेंज बिल्डिंग
06-02-2023
13
सीएससी नरेला एक्सचेंज
08-02-2023
14
एस/एच मुखर्जी नगर एक्सचेंज
10-02-2023

Leave A Reply

Your email address will not be published.