भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को डॉ० शोभित कुमार ने भेंट किया रटौल आम व रटौल आम का पौधा
नई दिल्ली, 18जुलाई। भारत के पूर्व 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निवास पर आम उत्पादक संघ के पदाधिकारी डॉ० मैराजउद्दीन अहमद, पूर्व सिंचाई मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के अध्यक्ष डॉ० शोभित कुमार ने विश्व प्रसिद्ध रटौल आम व रटौल आम का पौधा भेंट किया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रटौल पौधा अपने निवास स्थान पर लगवाया और डॉ० मैराजउद्दीन को सद्भावना देते हुए उनके सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी।
इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति एक पौधा / पेड अवश्य लगायें और अपने बच्चे की तरह इसकी देखभाल करें।
डॉ० मैराजउद्दीन अहमद ने उनकी सादगी, उनका गरीब जनता के लिए प्रेम, समाज के उत्थान के लिए कार्यों की सराहना की और कहा कि रामनाथ कोविंद ने जो देश की सेवा की है वह सदैव स्वर्णन अक्षरों में लिखा जायेगा। इन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किये है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी।