पेपर लीक के मामले में राजस्थान प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के घर ईडी का छापा, डोटासरा से पूछताछ जारी
नई दिल्ली, 26अक्टूबर। राजस्थान चुनाव से पहले प्रदेश में ईडी के निशाने पर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा नजर आ रहे हैं। राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव है। गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की।
सूत्रो के मुताबिक ईडी की टीम राजस्थान में पिछले साल हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूछताछ और छानबीन कर रही है। इसी के साथ यह बात भी सामने आयई है कि ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची हुई है और वहां भी पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट(फेमा) केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।